White ज़िंदगी की रफ़्तार कभी धीमी कभी तेज़ हुई,
कुछ फूल मिले कुछ कांटों का साथ भी,
खुशी के साए में स्वर्णिम पल मिले,
गम के साथ कुछ पीछे छूटा भी,
आना-जाना जीवन का ये मेला
है ज़िंदगी का कटु सत्य भी ।
©Sonal Panwar
जीवन का कटु सत्य 💟💯✔️👍 #Jeewan #zindagishayari #Poetry #jeevankasatya #Nojoto