हर बार तुम दूसरों के लिए मुस्कराते
हो हर बार तुम दूसरो के लिए जिंदगी जीते,
हो क्यों कभी खुद के लिए नहीं मुस्कराते
हो क्यों कभी खुद के लिए जिंदगी को जीते नहीं,
हो क्यों तुम सिर्फ दूसरो के लिए सब कुछ करते
हो क्यों तुम खुद से प्यार कम लोगों,
की परवाह ज्यादा करते हो...।।❤️💯
©pooja salvi