आगत के स्वागत को आतुर
झूमें, नाचे खुशी मनाएँ
किलकारी भर हँसते हँसते
खुशहाली के गीत गाए
मतभेदों का दौर भुलाकर
सबके ह्रदय में प्रीत जगाएँ
नहीं पटखनी एक दूजे को
'"शिव'" सबको गले लगाएँ
"नवसंवत्सर विक्रम संवत 2081 की
हार्दिक शुभकामनाएँ"
🙏🎉❣️
©Shiv~
#dryleaf #नववर्ष #नवरात्रि