White मैंने भी अब रहना सीख लिया है,
ज़िंदगी के हर दुःख में हंसना सीख लिया है
सीख लिया है की दुनिया में नहीं है कोई अपना
इसलिए ख़ुद को सबसे दूर खींच लिया है
अब और नहीं टूटूंगी मैं
अब न और किसी से रूठूंगी मैं
टूटकर रूठकर सब देख लिया है
वास्तव में दुनियां क्या है
दुनियां के लोगों से सीख लिया है
©sona
#love_shayari