अपने कहे बातों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये बाते ही हमे दोस्त और दुश्मन बनाती है कई बार हमारी बाते किसी के दिल को ऐसे मोह लेती हैं और उनके दिल मे हम अपना जगह बना लेते है और ये भी नही देखते कि वो सूंदर है कि नही क्योकि अच्छी बातों के लिए सुन्दरता मायने नही रखती मन की खूबसूरती जरूरी है क्योकि सुंदरता तो आते जाती क्योकि सुंदरता किसी हादसे में खो सकती हैं लेकिन मन की खूबसूरती कही नही जाती है ।
किरण शर्मा
रायपुर छतीसगढ़
©Kiran Sharma
#onenight