दोहा :- भाई मेरा बन भरत , रहता हरपल साथ । देख चरण | हिंदी कविता

"दोहा :- भाई मेरा बन भरत , रहता हरपल साथ । देख चरण वह पादुका , लिए खड़ा है हाथ ।। नहीं लखन की बात को , पूछो हमसे आज । मेरी सेवा के सिवा , और न जाने काज ।। मुझको अतिशय प्रिय लगे , महावीर हनुमान । मैं उनके ही नाम का  , करता नित गुणगान ।। घर-घर में रहते लखन , पहचानें अब आप । रहकर हरपल संग में , हर लेता संताप ।। प्राणों से प्यारी सखी , जनक दुलारी आज । मेरे सारे दुख हरें , करें हृदय पर राज ।। देखा परमेश्वर यहीं , मातु-पिता के रूप । नतमस्तक निशिदिन रहूँ , मान उन्हें अब भूप ।। बात मान गुरुदेव की , चलूँ सही मैं राह । पूर्ण तभी होंगी सभी , मन में उपजी चाह ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 दोहा :-
भाई मेरा बन भरत , रहता हरपल साथ ।
देख चरण वह पादुका , लिए खड़ा है हाथ ।।

नहीं लखन की बात को , पूछो हमसे आज ।
मेरी सेवा के सिवा , और न जाने काज ।।

मुझको अतिशय प्रिय लगे , महावीर हनुमान ।
मैं उनके ही नाम का  , करता नित गुणगान ।।

घर-घर में रहते लखन , पहचानें अब आप ।
रहकर हरपल संग में , हर लेता संताप ।।

प्राणों से प्यारी सखी , जनक दुलारी आज ।
मेरे सारे दुख हरें , करें हृदय पर राज ।।

देखा परमेश्वर यहीं , मातु-पिता के रूप ।
नतमस्तक निशिदिन रहूँ , मान उन्हें अब भूप ।।

बात मान गुरुदेव की , चलूँ सही मैं राह ।
पूर्ण तभी होंगी सभी , मन में उपजी चाह ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा :- भाई मेरा बन भरत , रहता हरपल साथ । देख चरण वह पादुका , लिए खड़ा है हाथ ।। नहीं लखन की बात को , पूछो हमसे आज । मेरी सेवा के सिवा , और न जाने काज ।। मुझको अतिशय प्रिय लगे , महावीर हनुमान । मैं उनके ही नाम का  , करता नित गुणगान ।। घर-घर में रहते लखन , पहचानें अब आप । रहकर हरपल संग में , हर लेता संताप ।। प्राणों से प्यारी सखी , जनक दुलारी आज । मेरे सारे दुख हरें , करें हृदय पर राज ।। देखा परमेश्वर यहीं , मातु-पिता के रूप । नतमस्तक निशिदिन रहूँ , मान उन्हें अब भूप ।। बात मान गुरुदेव की , चलूँ सही मैं राह । पूर्ण तभी होंगी सभी , मन में उपजी चाह ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा :-
भाई मेरा बन भरत , रहता हरपल साथ ।
देख चरण वह पादुका , लिए खड़ा है हाथ ।।

नहीं लखन की बात को , पूछो हमसे आज ।
मेरी सेवा के सिवा , और न जाने काज ।।

मुझको अतिशय प्रिय लगे , महावीर हनुमान ।

People who shared love close

More like this

Trending Topic