White इसमें अभिषेक बच्चन को डांस करते हुए देखा जा सकता है और उनकी फिल्मों के नाम दिख रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम आता है ‘हाउसफुल 5’ का. अभिषेक हाल में ही इस फिल्म से जुड़े हैं. यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी. इसके बाद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ की क्लिप दिखती है. यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
©LoVE fOr eVer
#mango_tree