सूरज की पहली किरण से, खिलता है नया सवेरा।
हर दिन लाता है आशा, जीवन में नया बसेरा।
चिड़ियों की चहचहाहट से, गूंज उठता है आंगन।
खुशियों की मीठी बोली, बिखेरे हर दिन उमंग।
नदी की लहरों सा चंचल, मन का हर एक कोना।
सपनों की उड़ान भरे, दूर गगन में अपना।
पत्तों पर ओस की बूंदें, जैसे मोती का हार।
जीवन की इस धरा पर, बिखरा प्रकृति का प्यार।
आओ मिलकर कदम बढ़ाएं, नई दिशा में हम सब।
जीवन की इस राह में, बने रहे नया सजग।
©Rounak kumar
#Morning