दुनिया दार्शनिकों से भरी पड़ी है।
लेकिन कई बार जीवन के आखिरी पलों तक सीधी-सादी बातें भी समझ नहीं आतीं।
©Sandeep Kothar
दुनिया दार्शनिकों से भरी पड़ी है।
लेकिन कई बार जीवन के आखिरी पलों तक सीधी-सादी बातें भी समझ नहीं आतीं।
दोस्तों,
इस पोस्ट का हैशटैग #MatchStick है। यानी जब तक जीवन में उत्साह, उमंग, रिश्ते, जिम्मेदारियां माचिस की तीली के एक सिरे पर बारूद की तरह हैं जो तेजी से जलती है। उसके बाद लकड़ी में बची हुई नमी उस लकड़ी को जलाने के लिए कितना समय देगी यह समय पर निर्भर करता है। जीवन भी कुछ ऐसा ही है, बस इसे समझने के लिए, सत्य को स्वीकार करने की जरूरत होती है।
Copyright ©️ Sandeep Kothar