तल पग जमाए सोम,चंद्रयान देखो
ब्रह्मांड में,भारत का बढ़ता मान देखो
हाथ लगती निराशा,आशा में बदली
हार के पथ पर,खड़ी थी जीत अगली
सोया हुआ सौभाग्य,अब तो जग चुका है
इसरो का अग्निबाण अब तो चल चुका है
पुरातन का नव हुआ उत्थान देखो
ब्रह्मांड में,भारत का बढ़ता मान देखो॥
©Bhagat Singh
#chandrayaan3