White मेरी समस्त यात्राओं का अंतिम पड़ाव हो तुम ♥️
बेचैनी की धूप में 🥺सुकून की छाव हो तुम 💓
सब देखते हैं तुममे शहर सी चकाचौंध 😒
मेरे लिए तो सादगी में लिपटा गाँव हो तुम 🥹♥️
चंचलता की नदी में,स्थिरता की नाव हो तुम 🥹
मेरे मन की सारी ख्वाहिशों का ठहराव हो तुम 🥹♥️
हार ही जाता है हर शख्स खुद को तुम्हारे सामने 😒
जीत के रंगों से रगी मोहब्बत का दाव हो तुम 🥹♥️
©Ana pandey
♥️🖤
#love_qoutes #purelove❤