White अगर आँखें हो गयी हो बंजर तो उसमे फिर से ,
उम्मीद की इक किरण को बीज हो जाने दो ...
ये नाउम्मीदी, ये सुनापन,ये तन्हाई,ये अकेलापन ,
छोड़ के इनके दामन को जिंदगी को इक खूबसूरत सी चीज हो जाने दो ...
तिनके से ख़ुशी को हवा दो की ये चारों ओर बिखरेँ ...
बेवजह गमों के पर्वतों को गरीब हो जाने दो ...
जैसे काले घने रात के अँधेरे है सुकून दिलों का ,
वैसे काले "काजल" को आँखों में चढ़ के खुशनसीब हो जाने दो ...
#उदय#
©Uday Kumar
#love_shayari