White क्या ये जायज है?
उन चंद लोगों के कारण जो मतलबी हैं
उन अपनों को ठुकरा देना
जो आपको हमेशा खुश देखना चाहते हैं
जायज तो नहीं
वो चंद लोग जो तुम्हारे अपने कभी नहीं थे,
ये बात तुम खुद भी जानते हो
उनके कारण उन अपनों से दूर हो जाना
जो शुरू से लेकर अब तक तुम्हारे साथ रहे
ये जायज तो नहीं!
©Miss Rk.
#good_night