मां ! मुझे किसने पैदा किया ?
आपको आपकी मां ने पैदा दिया
मां.. मेरी मां को किसने जन्म दिया?
उनको उनकी मां ने.. यानि आपकी नानी मां ने
ओ अच्छा !
अच्छा मेरी नानी मां की किसने पैदा किया फिर ?
उनको उनकी मां ने यानि कि आपकी परनानी ने
अरे वाह ! तो परनानी को किसने जन्म दिया ?
उनको उनकी मां ने
तो पिताजी को किसने पैदा किया ?
उनकी मां ने ..
दादाजी को किसने जन्म दिया ?
उनको भी उनकी मां ने ..
तो मां को किसने जन्म दिया ? क्या भगवान जी ने ?
तो भगवान जी को किसने पैदा किया ?
भगवान जी को भी उनकी मां ने..
क्या मां..सबको सबकी मां ही पैदा करती हैं हैं क्या ?
ओ अच्छा तभी सब कहते हैं कि मां भगवान जी से भी बड़ी होती हैं ,जो सबको इस धरती पर लाती हैं..
हा.. सबको जन्म देने वाली मां,इस धरती पर लाने वाली सिर्फ मां ही होती हैं
तो पिता क्या कुछ नहीं करते ?
करते हैं ना.. मां को एक मानव को जन्म देने का बीज देते हैं
©Meenu Modi
#motherDay# motherhood#love#poetry#fatherlove