#मांँ
क्या लिखूं उसकी कहानी
कैसे बयां करूं शब्दों में..
..उसके 9 महीने हर रात
एक- एक दिन की कुर्बानी ।
जिसने धर्म ,जाति छोड़ा
दुनिया के सारे दिखावे छोड़े
...मन्नत मांगी भगवान से
खुदा से मांगी दुआ मेरे लिए
क्या लिखूं उसकी कहानी
जिसकी हर कहानी में मैं और सिर्फ मैं ही हूं
और किस शब्दों में बयां करूं उस रिश्ते
को जो फरिश्ता मांँ है
©.
#MothersDay #SuperMom #superMom❤