White गैरों को खुश करने के लिए
आसमा~जमी एक कर दिया
पर यह समझ ना पाए
कि खुश करना किसी को इतना आसान नहीं
जब खुद से मुलाकात की
तो समझ आया
वक्त दो खुद पर खुद को खुश करोगे
तो खुदा खुद ही मिल जाएगा
और जब खुदा मिल जाएगा तो
फिर बाकी ही क्या रह जाएगा
©Pinky Mishra
#GoodMorning