आँखों में यार बसा है तू तेरे बिन दिल ना रह पाता है..
कुछ और नहीं दिखता हमको बस यार नज़र तू आता है..
तूने दूरी यार बनायी है दिल दूर ना तुमसे जाता है..
मेरे साथ तुम्हारी यादें हैं एक तू ही नहीं रह पाता है..
कैसे तेरे बिन अब तन्हा दिन रैन सनम हम बिताएंगे..
ग़र छोड़ हमें तुम जाओगे हम खा के ज़हर मर जाएंगे..
©Akhilesh dubey
#ManKeUjaale