White कांपते हुए हाथों से
सिसकती हुई ज़बानओ से
लड़खड़ाते हुए कदमों से
टूटी हुई कलमों से
ओ समाज ओ समाज
तुझे इन्हीं से हराएंगे
तुझे इन्हीं में चिन्हित कर देंगे
तेरा वजूद खाक कर देंगे
हम तेरे दीवाने नहीं
हम तेरे जानी दुश्मन हैं
याद आई नानी
याद आई निर्भया
याद आई डॉक्टर
याद आई मणिपुरी
©Anamika Tyagi
#Nirbhaya_KolkataDoctor_enemyofSociety