ये दुनिया अजीबो ग़रीब लोगों से भरी है,
कुछ इंसानों की सोच बिलकुल ही सड़ी है,
ना जज़्बातों की फ़िक्र है और
ना ही ग़ैरतमंदी का ज़रा भी पास,
मेरा बुरा चाहने वालों
तुम्हें इस बात की ख़बर ही नहीं के,
मेरी प्यारी और नेक इबादत गुज़ार माँ की दुआएँ
मेरे साथ साए की तरह खड़ी है
©Chandni Khatoon