सफलता वो नही है कि कोई आई ए एस बने या जज बने सफलता जीवन की वही है की इंसान अपने जीवन में खुश रहे और मेरा अंतिम उद्देश्य यही है अपने जीवन को खुश बनाना इतना खुश की छोड़ने वाला भी दुखी हो जाए की मैंने किसे छोड़ा था पूरा यकीन है वो मुझे छोड़कर और दुखी होगा इतना दुखी की कभी उसने सपने में भी नही सोचा होगा बहन तो उसके भी है ये दर्द का एहसास तो भगवान उसको भी कराएगा और क्या पढ़ता है तू मेरी इन कहानियों को जब मतलब ही नहीं तुझे मुझसे..!!!
©shivani Dhiman
#tootadil