मैं भूलना चाहता हूं तुम्हें
लेकिन जब-जब ये सवाल
मेरे जेहन मैं आता है
मुझे और याद आने लगती हो तुम
तुम्हारी वो आंखे,
तुम्हारे होंठ,
तुम्हारी वो अधूरी मुस्कराहट
जो आखिरी बार मैंने देखी थी
हर बार मैं इस बीच भूल जाता हूं
की मैं भूलना चाहता हूं तुम्हें.
©Kaushik Jazbaat
#main #Shayari
#leaf