21 वी सदी में भारत को शीर्ष पर ले जाने के लिये
अधिकांश भारतीय माता पिताओं को अपनी 2 ज़िम्मेदारी दृढ़ता से निभानी होगी:-
1) पहली है SEX Education
आपके बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण् में संवेदनशीलता व
ज़िम्मेदारी के साथ यह ज्ञान आपसे बेहतर कोई नही दे सकता।
अन्यथा वे यह शिक्षा Google से, गैर जिम्मेदार दोस्तों से, या कुछ अश्लील video देखकर लेंगे। ऐसे में उन्हें सही जानकारी मिलने की सम्भावना कम और गलत जानकारी मिलने की सम्भावना बहुत ज़्यादा है।
यदि गलती से गलत जानकारी मिल गयी तो उससे निकलने में सालों भी लग सकते है।
अतः माता पिता इस ज़िम्मेदारी को यदि सही से निभाते है तो समाज में घटने वाली यौन हिंसाएं और महिलाओं पर अत्याचार स्वतः कम होते चले जाएंगे। अब आपके बच्चे आपकी ज़िम्मेदारी है, आप गैर जिम्मेदार नही हो सकते। "पवित्र भारत महाभियान" की सफलता में माता- पिता की भूमिका बहुत बड़ी है। और आज के युवा ही कल की पीढ़ी को जन्म देंगे अतः इसी तरह अपना Mindset ready करते रहे...
2) दूसरा है Financial Education
सिर्फ नौकरी के भरोसे रहना अब बुद्धिमानी नही है, अपने बच्चों को नई skills, sports या नए start ups जिनमें उनकी रुचि भी हो उस दिशा में जाने के लिये भी Support करते रहे। ताकि अपनी Hobby को भी अपना प्रोफेशन बनाकर अच्छा धन कमा सके। इससे देश तो बढेगा ही साथ ही Human Resource का सही उपयोग होता रहेगा...
©कृतान्त अनन्त नीरज...
#indianapp #love#nojoto#India#Student#life#youth