ये दिल भी आवारा, कब समझेगा,,
उसकी चाहतों का जाल झूठा है,
ये वही शख्स है,
जिसने तुझे ए- दिल बेरहमी से तोड़ा है,
तुझे दर बदर भटकने के लिए, यूंही छोड़ा है,,,
तू आज भी उसे याद करके रोता है,
वो देख,जरा औरों की बाहों में सोता है,,,
यही देख, अब ये दिल उससे रूठा है,,
उसकी चाहतों का जाल झूठा है,,,
©Matangi upadhyay
दिल बेचारा 😔
#Nojoto #nojotohindi #my #mywords
#myfeelings #matangiupadhyay