मैं अटल हूँ " कर्तव्य पथ पर अडिग रहूँगा, मैं वो | हिंदी कोट्स

"" मैं अटल हूँ " कर्तव्य पथ पर अडिग रहूँगा, मैं वो दृढ़ता का पटल हूँ, रहती दुनिया तक रहूँगा, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। मैंने देखा है वक़्त विकट, जब था कोरा और रिक्त, लिखकर काल-कपाल पर, छोड़ गया हूँ छाप अमिट, डगमगाउँगा नहीं कभी भी, मैं वो पर्वत जो अचल हूँ, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। जीवन मेरा देश को अर्पित, सब देश का है जो अर्जित, हर वचन मेरा देश हित हेतु, कर्म माँ भारती को समर्पित, देश भक्तों के लिए सरल हूँ, गद्दारों के लिए मैं जटिल हूँ, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA"

 " मैं अटल हूँ "

कर्तव्य पथ पर अडिग रहूँगा,
मैं वो दृढ़ता का पटल हूँ,
रहती दुनिया तक रहूँगा,
मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।।

मैंने देखा है वक़्त विकट,
जब था कोरा और रिक्त,
लिखकर काल-कपाल पर, 
छोड़ गया हूँ छाप अमिट,
डगमगाउँगा नहीं कभी भी,
मैं वो पर्वत जो अचल हूँ, 
मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।।

जीवन मेरा देश को अर्पित,
सब देश का है जो अर्जित,
हर वचन मेरा देश हित हेतु,
कर्म माँ भारती को समर्पित,
देश भक्तों के लिए सरल हूँ,
गद्दारों के लिए मैं जटिल हूँ,
मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA

" मैं अटल हूँ " कर्तव्य पथ पर अडिग रहूँगा, मैं वो दृढ़ता का पटल हूँ, रहती दुनिया तक रहूँगा, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। मैंने देखा है वक़्त विकट, जब था कोरा और रिक्त, लिखकर काल-कपाल पर, छोड़ गया हूँ छाप अमिट, डगमगाउँगा नहीं कभी भी, मैं वो पर्वत जो अचल हूँ, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। जीवन मेरा देश को अर्पित, सब देश का है जो अर्जित, हर वचन मेरा देश हित हेतु, कर्म माँ भारती को समर्पित, देश भक्तों के लिए सरल हूँ, गद्दारों के लिए मैं जटिल हूँ, मैं अटल हूँ, मैं अटल हूँ।। ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA

#अटलबिहारीवाजपेयी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर success मोटिवेशनल कोट्स पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स

People who shared love close

More like this

Trending Topic