*सफलता के 3 गुरु-मंत्र:*
😇 *ख़ुद को समझना:*
यदि आपको ये नहीं पता की
आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है
और किस में थोड़ा कम तो सफलता
पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं॥
🙂 *धैर्य रखना:*
ये सबसे बड़ी Problem है
लोगों की, ज़्यादातर लोग रातों-रात
सफलता पाना चाहते है जबकि
सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है॥
🙃 *फ़ालतू बातें Ignore करना:*
लोग आपके बारे में क्या कहते है
इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि
ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे
बढ़ते देखना नहीं चाहते…॥
©Amrendra Kumar Thakur
#Success inspirational quotes life quotes in hindi quotes on life life quotes motivational quotes in hindi