उस रात की बात
याद आती है मुझे हर रात
कहने को कम शब्दों में
तुमने कह दी थी वो बड़ी बात
उस पर भी मैंने मंजिल न छोड़ी
और रास्ता तय करती रही तुम्हारे साथ
छोड़ने की वजह बहुत थी
पर प्रेम से तुम्हे जीत लुंगी
शायद ये एक वजह मेरे लिए क़ाफ़ी थी।
पर अब लगता है मैं कही गलत थी.....
क्योकि प्रेम को तो हारना और छोड़ना भाता है
जीतना और पकड़ना कभी नही... आता है
©Smita Sapre
#coldwinter