मेरी ताकत मेरी मंजिल को उड़ान दी जिसने,
मुझे आगोश में ले अपनी पहचान दी जिसने।
माता-पिता है मेरे कोई और नहीं है वो......
मेरे हौसलों को बढ़ाकर जीना सिखाया जिसने,
हमेशा तूफानों से लड़ने की ताकत दी जिसने,
माता-पिता है मेरे कोई और नहीं है वो......
अपनी रहनुमाई में मेरा
हर ख्वाब सजाया जिसने,
अपना ग़म छुपाकर मेरा
रंज को मिटाया जिसने
माता-पिता है मेरे
कोई और नहीं है वो......
©Tinku Nigam
#FathersDay, Tinku_nigam