एक वक्त बाद जुदा होना भी एक रिवाज है,,
कभी अपनो के लिए कभी समाज थी वजह
कयी बार कोई मजबूरी भी रही है किसी की
कोई सालों दिल में रहकर दूर नहीं रह सकता
छूटते ही देखा हमने चीजो को यहां हमेशा
खुद हमको भी खो दिया ना जाने कितनो ने
©Vickram
#hands ना जाने क्या क्या
छोड़ना पड़ा
है जिंदगी में भी