माँ, तुम्हारी आँखों में दर्द है,
जो छुपा है तुम्हारे दिल के अंदर।
तुम्हारे होंठों पर मुस्कान है,
लेकिन तुम्हारे आंसू बहुत अधिक हैं।
तुम्हारे हाथों की ममता ने,
मेरे जीवन को सजाया है।
तुम्हारी गोदी में मेरी राहत है,
तुम्हारी बातों में मेरी आत्मा को शांति मिलती है।
माँ, तुम्हारी कड़ी मेहनत ने,
मेरे लिए सब कुछ किया है।
तुम्हारी दुआएँ मेरे साथ हैं,
जो मेरे जीवन को रौशनी देती हैं।
माँ, तुम मेरी जीवन की शक्ति हो,
तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है।
तुम्हारी ममता, तुम्हारी लोरियाँ,
मेरे दिल के सबसे प्यारे गीत हैं।
©Rounak kumar
#selflove