अक्सर ऐसा होता है
इंसान आगे आगे चलता है
अतीत पीछे पीछे होता है
ये आहट हमारे भीतर की है
जो अक्सर हमें सुनाई देती है
अक्सर हमारा पीछा करती हैं ये आवाजें
और जब बहुत करीब आती हैं
हम खुद से डरने लगते हैं
अचानक अंधेरा डसने लगता फिर कोई
प्रकाश की किरण कहीं से छिटक जाती है
सब और पसर जाती है
ये आहट कहीं दूर जाती नजर आती है
हमारी परछाई भी कभी कभी हमें डराती है
©Manish Sarita(माँ )Kumar
अंधेरा और बातें...
#Fear
#डर
#भय
#अंधेरा
#आहट
#अहसास