धन दौलत तो भिखारी भी कमा लेता है, पर मां हर किसीको | हिंदी कविता

"धन दौलत तो भिखारी भी कमा लेता है, पर मां हर किसीको नही मिलती भगवान को धन्यवाद करो वो लोग जिनके पास मां है भगवान से बीन मांगे देने वाली इतनी बड़ी दौलत है वो, मुसीबत में साथ देने वाला रब का सपना है शुक्रिया करो भगवान का हर पल अपना है, साथ रहने वाला आपके पास कोई अपना है, चिल्लाएगी भी मारेगी भी कान भी खिंचेगी बहलाए फुसलाए गी भी परंतु सबसे बचाएगी भी रोने पर चुप करआयेगी भी "मानो न मानो मां के बिना ये जग है सुना सुना" ©Archana Sundesa"

 धन दौलत तो भिखारी भी कमा लेता है,
पर मां हर किसीको नही मिलती 
भगवान को धन्यवाद करो वो लोग 
जिनके पास मां है  भगवान से बीन मांगे
देने वाली इतनी बड़ी दौलत है वो,
मुसीबत में साथ देने वाला रब का सपना है
शुक्रिया करो भगवान का हर पल अपना है,
साथ रहने वाला आपके पास कोई अपना है,
चिल्लाएगी भी मारेगी भी कान भी 
खिंचेगी बहलाए फुसलाए  गी  भी परंतु 
सबसे बचाएगी भी रोने पर चुप करआयेगी भी

"मानो न मानो मां के बिना ये जग है सुना सुना"

©Archana Sundesa

धन दौलत तो भिखारी भी कमा लेता है, पर मां हर किसीको नही मिलती भगवान को धन्यवाद करो वो लोग जिनके पास मां है भगवान से बीन मांगे देने वाली इतनी बड़ी दौलत है वो, मुसीबत में साथ देने वाला रब का सपना है शुक्रिया करो भगवान का हर पल अपना है, साथ रहने वाला आपके पास कोई अपना है, चिल्लाएगी भी मारेगी भी कान भी खिंचेगी बहलाए फुसलाए गी भी परंतु सबसे बचाएगी भी रोने पर चुप करआयेगी भी "मानो न मानो मां के बिना ये जग है सुना सुना" ©Archana Sundesa

#Merepass

People who shared love close

More like this

Trending Topic