जादू कुछ तो जादू है तेरी आँखों में,
सोचता कुछ न दिल सिवा इनके।
तेरे हुस्नो अदा में है जादू,
जो भी देखा हुआ दीवाना वो।
दिल पे चलता है इश्क़ का जादू,
तो ख़िजां भी बहार लगती है।
एक जादू नशा तो है तुझमें,
मेरी आवारगी ये यूं ही नहीं।
©Shailesh Maurya
#WForWriters #शैलशायरी #जादू @Harlal Mahato Ashish Thakur Akela' TAMANNA NAIN(taani) @TAUQEER KAZI @prachi