White एक मेला सी जिंदगी जहाँ खो जाते थे सब
अचानक से बदल जाते थे हालत जिंदगी के
दिन में मिलते ही रात में खो जाते थे अचानक
हर रोज यहाँ कोई न कोई बिछड़ते ही थे
एक नाटक था हमेशा ही मेरे चारों तरफ
रात क्या हुई की सभी जुगनू से हो गये
एक मौसमी मेला था उनसे मुलाकात होना
जो उम्र भर के लिए सदा इंतजार रह गए
वो तो अच्छा है कि हम पहले से समझदार है
यहाँ न जाने कितने इंतजार में रह गए
कुछ मिले जिंदगी के
©Vickram
#milan_night acceptence
एक वक्त बाद
आप किसी चीज के लिए नही रोते