मोबाइल पर टाइपिंग करना केवल और केवल
लड़कों से चैट करना ही हो सकता है!
फ़ोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करना,
क्या दिखाना चाहती हो?
कि किस कैटेगरी में आते हैं!
खिड़कियों पर बैठना, छत पर घूमना
अच्छे घरों की लड़कियों को, शोभा नहीं देता वाली बात है!
ये डायरी लिखना बंद करो
पुरखों तक की बनाई रीत की
धज्जियां उड़ाना हो जायेगा!
पढ़ाई हो गई पूरी, नौकरी करके तेवर दिखाने की ज़रूरत नहीं!
©rashmi sharma
#Parchhai #nojoto