आयूशी murder mistry 9 end part
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
राजेश तलवार और नूपुर तलवार को चार साल की कैद हुई और
उन्हें जमानत मिल गई, आज उनकी बेटी जिन्दा होती तो 26 साल की होती, जब वो मरी थी तो 16 साल की ही थी, दोस्तो हर मुजरिम खूनी
नहीं होता हालात भी उसे crime करने को मजबूर कर देते हैं, i read many stories जिसमें innocent लोग भी भयंकर crime कर बैठे बिना कोई intuition के, its not plan murder, पर ये हो गया जब हो ही गया तो कौन मरना चाहेगा सब को जान प्यारी होती हैं ये राज भले
राजेश और नूपुर छुपाए पर भगवान की अदालत मे उनको सजा मिलेगी, वो गरीब हेमराज के परिवार को कोई नहीं पूछ रहा, वो अपनी जान गवा बैठा और उसका दोष यही था कि वो गरीब था और आयूशी के करीब आ गया था गलती उसकी भी थी पर इंसान ही तो गलतियां करता हैं और कभी ऐसी गलती पर मौत पाता हैं, दोस्तो बच्चों को time दो कि वो भटके नहीं, और कोई भी crime करने से पहले उसके result की सोचो,
फांसी का फंदा 🥶🥶🥶🥶☠️
end part
©Pooja Udeshi
end part
#crimestory #POOJAUDESHI