"भूलकर कल को बात जो बात गयी,
लाओ नयी सौगात इन रंगों के मौसम में,
कुछ को भुला दो कुछ को जला दो,
इस त्योहार के अवसर पर,
जो बुरा हो वो जल जाएगा
जो अच्छा है वो निखर जाएगा,
इस खुशी के उत्सव पर,
रंग भरे इस उत्सव पर खुशीयां महकें अपार,
ऐसा हो ये होली का त्योहार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
©Raj rajpoot
"