बिछड़ने से ठीक पहले
सभी प्रेमी प्रेमिकाओं को
जब भी अवसर मिला एक दूसरे से
एक अंतिम बार मिलने का
उसमें उन्होंने एक दूजे के गले लगकर
एक दूसरे का माथा चूमकर
महसूस किया
एक दूसरे के प्रेम को
एक दूसरे में एक दूसरे के सुकून को
एक अपनेपन के अहसास को
वो अहसास वो प्रेम वो सुकून वो अपनापन
जो उनसे हमेशा के लिए बिछड़ रहा था
जो उन्हें जिंदगी में फिर कभी नहीं मिल पाया
suman kothari
©एहसासों की दुनिया
#hugday