जब अपने ही घर में प्यार खुदा हो तो मंदिर का सजदा क | हिंदी Shayari Vid

"जब अपने ही घर में प्यार खुदा हो तो मंदिर का सजदा कौन करे, जब दिल में ख्याले सनम वसा हो फिर गैरो पर मिटना कौन करें , 🌹पाक है रिशता मेरा और तेरा, तेरी हूँ तुझी में मिल जाऊं मैं , मैं करू खता कभी कहीं ना , वह रोज का झगड़ा कौन करें हम मस्त हुए है , तुने वादे किए है ,दिखता नहीं है कुछ दुनिया में तेरे सिवा ,कहां जाना है, अब क्या खबर हमें , वस अंजाम की चिंता कौन करें 🌹🌹 ,आबाद करें या बरबाद करें , , अब उन पर छोड़ दिया ,साकी ने पिला दी नजर से जो इतनी ,पी ली है तौवा कौन करें ...🌹🌹🌹 ©Meenu Gupta "

जब अपने ही घर में प्यार खुदा हो तो मंदिर का सजदा कौन करे, जब दिल में ख्याले सनम वसा हो फिर गैरो पर मिटना कौन करें , 🌹पाक है रिशता मेरा और तेरा, तेरी हूँ तुझी में मिल जाऊं मैं , मैं करू खता कभी कहीं ना , वह रोज का झगड़ा कौन करें हम मस्त हुए है , तुने वादे किए है ,दिखता नहीं है कुछ दुनिया में तेरे सिवा ,कहां जाना है, अब क्या खबर हमें , वस अंजाम की चिंता कौन करें 🌹🌹 ,आबाद करें या बरबाद करें , , अब उन पर छोड़ दिया ,साकी ने पिला दी नजर से जो इतनी ,पी ली है तौवा कौन करें ...🌹🌹🌹 ©Meenu Gupta

#Love #nojotostreaks#

People who shared love close

More like this

Trending Topic