White लोकतंत्र की परिभाषा को,
देशवासियों याद करो!
शासन ,शक्ति, सत्ता तुम से है
घटु- घटु कर मत आह भरो,
मतदान करो ,मतदान करो।
स्वार्थ- जाति बंधन में पड़कर,
यदि तुमने मतदान किया !
खुद पैरों पर मार कुल्हाड़ी,
सत्पथ का अपमान किया!
प्रजातंत्र के महापर्व में,
दिव्य तुम्हारा मत होगा!
राष्ट्र निमित्त मात्र बन सोचो,
मतदान करो, मतदान करो !!
©anuragbauddh
#election_2024