White काश तुम होते, संग मेरे,
चाँद की रौशनी में,
सपनों की उन गलियों में,
हंसते हम, खुशी से जीते।
हर सुबह की पहली किरण,
ले आती तुमको मेरे पास,
दिल की धड़कन में बसी हो,
इसी चाँदनी रात की खास।
काश तुम होते, मेरा साथ,
तूफानों में भी, मेरा हाथ,
मुसीबत हो या खुशियाँ,
जीते हम साथ, बस यही
बात।
©Diya
🌹 🌹 🌹