White रचना • तुम मुझे खो दोगे
एक दिन हम जुदा हो जाएंगे , ना जाने कहा खो जायेंगे
तुम लाख पुकारोगे हमको , पर लोटकर हम नही आएंगे
थक हार के दिन के कामों से रात को बैचेन हो जाओगे
अपने फोन में पैगाम मेरा नही पाओगे
तब याद तुम्हे हम आएंगे पर लौटकर नहीं आएंगे
इक रोज़ ये रिश्ता टूटेगा , फिर कोई न हमसे रूठेगा
पर हम ना आंखे खोलेंगे , तुमसे कभी ना बोलेंगे
आखिर उस दिन तुम रो दोगे
ऐ दोस्त तुम मुझे खो दोगे
©THE SELF CONFIDENCE1
#sad_shayari #दोस्ती #Dosti