Jai shree ram "भगवा मय "हुआ मेरा देश यह "श्रीराम" के आने की तैयारी है । जिसने सबके बंधन कटे अब उसके बंधन काटने की बारी । आसान नहीं थी यह राह कई बलिदान इसने है, मांगे जिसने रामलला के होने के सबूत है, अब उसके विध्वंस की तैयारी है। जो राम के साथ नहीं उसका होता ना सदा विनाश है रावण के वंश का विनाश तो स्मरण रहे सदा ही। सुन लो है राम के दुश्मन तुम्हारा रावण सा संहार बाकी है ,अब राजा राम का राजतिलक है और षड्यंत्र कारियों का विध्वंस है ।भगवा में हुआ मेरा देश यह राम के आने की तैयारी है यह राम के आने की तैयारी
©Vandana Soni Patidar
#JaiShreeRam