White ज़िंदगी का सफर है रास्ता, मंजिल बस एक बहाना है।
हार न मान, चल पड़, नये रास्ते खोज अपनाना है।
कभी ठोकरें आएं, कभी रास्ता बदलें,
हौसला बुलंद रख, सपनों को हकीकत बनाना है।
हर कदम पर नई चुनौतियों का सामना कर,
अपने सपनों को पूरा करने का संकल्प बनाना है।
©Kalpit Singh
#Road