Unsplash दिल में कई राज छुपाए बैठा हूं समझ सको तो | हिंदी लव

"Unsplash दिल में कई राज छुपाए बैठा हूं समझ सको तो समझ लेना एक अनसुलझी शिकायत सुलझाए बैठा हूं कशिशों के मंजर में सैर करती नांव झील को गुलशन सा सजाए बैठा हूं जज्बातों का तूफ़ान कभी वीरान तो कभी अंजान है.......... पढ़ लो तुम सुकून से हर अरमान जलाए बैठा हूं हर धड़कन से गुजरता है ख्याल आपका इन धड़कनों को मै ग़ज़ल सुनाए बैठा हूं दिल में कई अरमान छुपाए बैठा हूं। ©Lalit Saxena"

 Unsplash दिल में कई राज छुपाए बैठा हूं
समझ सको तो समझ लेना 
एक अनसुलझी शिकायत 
सुलझाए बैठा हूं
कशिशों के मंजर में सैर करती नांव 
झील को गुलशन सा सजाए बैठा हूं
जज्बातों का तूफ़ान कभी वीरान तो
कभी अंजान है..........
पढ़ लो तुम सुकून से 
हर अरमान जलाए बैठा हूं
हर धड़कन से गुजरता है ख्याल आपका
इन धड़कनों को मै ग़ज़ल सुनाए बैठा हूं
दिल में कई अरमान छुपाए बैठा हूं।

©Lalit Saxena

Unsplash दिल में कई राज छुपाए बैठा हूं समझ सको तो समझ लेना एक अनसुलझी शिकायत सुलझाए बैठा हूं कशिशों के मंजर में सैर करती नांव झील को गुलशन सा सजाए बैठा हूं जज्बातों का तूफ़ान कभी वीरान तो कभी अंजान है.......... पढ़ लो तुम सुकून से हर अरमान जलाए बैठा हूं हर धड़कन से गुजरता है ख्याल आपका इन धड़कनों को मै ग़ज़ल सुनाए बैठा हूं दिल में कई अरमान छुपाए बैठा हूं। ©Lalit Saxena

#snow शायरी लव रोमांटिक

People who shared love close

More like this

Trending Topic