White क्या बताऊं उन्हें कि मैं किस तरह रहता हूं
अब जैसे भी रहता हूं मैं ठीक रहता हूं
एक हादसा ही समझता हूं अपनी मोहब्बत को
चलो अब वो गुज़र गयी मैं बहुत खुश रहता हूं
अब मैं कभी कोई सलाह किसी को नहीं देता
मैं भी अब उनकी हर बात में हां कर देता हूं
वो कहती हैं कि अब भी ख्याल रखती है मेरा
मै भी उसके झूठ सच समझकर रहता हूं
©dharmendra kumar yadav
#GoodMorning