White खुशी में, हर ग़म में साथ जो निभाए,
परिवार ही वो है जो अपना कहलाए।
जहां प्यार और अपनापन हर कोने में बसता है,
वो घर नहीं, परिवार का सच्चा रस्ता है।
2.
रिश्तों की डोर जो मजबूत बनाएं,
हर मुश्किल में हमें हिम्मत दिलाएं।
परिवार वो खजाना है जो हर हाल में साथ है,
दुनिया की हर खुशी से बढ़कर ये खास है।
©shayari duniya
shayari on life