White
सुनो तुम्हारे साथ कुछ वक्त है बिताना
सुनो ना वापस जल्दी लौट कर आना
ये महंगे कपड़े महंगे गिफ्ट महंगा खाना
मुझे किसी की आस नहीं
तुम साथ हो मेरे
तो फिर मुझे जरूरत किसी के साथ की नहीं
तुम्हारे साथ लंबे सफर पे जाना है
फिर उसी रेस्टोरेंट में पास्ता खाना है
जहां सिर्फ तुम्हारी और हमारी बात हो
मंद रौशनी में गाने की धुन पर ढलती रात हो
तुम बस मुझे प्यार से तौर तरीके सिखाते रहना
और मैं उस पल की खुशी को आंखों में भर लूंगी
सुनो मैं उस लम्हे को हमेशा के लिए कैद कर लूंगी
सुनो ना मेरी तमन्ना है कि फिर से हमारी मुलाकात हो
चलती गाड़ी में रेडियो की धुन और रिमझिम बरसात हो
नहीं चाहिए मुझे तुमसे झुमके, दुपट्टे और चूड़ियां
तुम बस अपने हाथ की एक कप चाय पिलाना मुझे
हां मगर दिवाली पर एक सूट जरूर दिलाना मुझे
मैं उसे पहन कर दस बार आईना निहारूंगी
माथे पे काली बिंदी, दुपट्टा सिर पे रखकर खुद को संवारूंगी
कभी मैं गलत जाऊं तो गलतियां बताते रहना
देखो मेरा कोई नहीं है,
तुम मुझे अपनेपन का एहसास दिलाते रहना
तुम्हारी कुछ चीजें संभाल रखी हैं मैंने
इस बहाने ही धीमे-धीमे लौटाऊंगी मैं
सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं
अधूरे सपनों को पूरा करके ही मानूंगी,
फल की चिंता नहीं बस कर्म किए जाऊंगी
इस बार रेस्टोरेंट का बिल चुकाऊंगी मैं
सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं
©Priya Chaturvedi
#GoodMorning