White सुनो तुम्हारे साथ कुछ वक्त है बिताना सुनो | हिंदी मोटिवेशनल

"White सुनो तुम्हारे साथ कुछ वक्त है बिताना सुनो ना वापस जल्दी लौट कर आना ये महंगे कपड़े महंगे गिफ्ट महंगा खाना मुझे किसी की आस नहीं तुम साथ हो मेरे तो फिर मुझे जरूरत किसी के साथ की नहीं तुम्हारे साथ लंबे सफर पे जाना है फिर उसी रेस्टोरेंट में पास्ता खाना है जहां सिर्फ तुम्हारी और हमारी बात हो मंद रौशनी में गाने की धुन पर ढलती रात हो तुम बस मुझे प्यार से तौर तरीके सिखाते रहना और मैं उस पल की खुशी को आंखों में भर लूंगी सुनो मैं उस लम्हे को हमेशा के लिए कैद कर लूंगी सुनो ना मेरी तमन्ना है कि फिर से हमारी मुलाकात हो चलती गाड़ी में रेडियो की धुन और रिमझिम बरसात हो नहीं चाहिए मुझे तुमसे झुमके, दुपट्टे और चूड़ियां तुम बस अपने हाथ की एक कप चाय पिलाना मुझे हां मगर दिवाली पर एक सूट जरूर दिलाना मुझे मैं उसे पहन कर दस बार आईना निहारूंगी माथे पे काली बिंदी, दुपट्टा सिर पे रखकर खुद को संवारूंगी कभी मैं गलत जाऊं तो गलतियां बताते रहना देखो मेरा कोई नहीं है, तुम मुझे अपनेपन का एहसास दिलाते रहना तुम्हारी कुछ चीजें संभाल रखी हैं मैंने इस बहाने ही धीमे-धीमे लौटाऊंगी मैं सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं अधूरे सपनों को पूरा करके ही मानूंगी, फल की चिंता नहीं बस कर्म किए जाऊंगी इस बार रेस्टोरेंट का बिल चुकाऊंगी मैं सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं ©Priya Chaturvedi"

 White  

सुनो तुम्हारे साथ कुछ वक्त है बिताना
सुनो ना वापस जल्दी लौट कर आना

ये महंगे कपड़े महंगे गिफ्ट महंगा खाना
मुझे किसी की आस नहीं
तुम साथ हो मेरे
तो फिर मुझे जरूरत किसी के साथ की नहीं 

तुम्हारे साथ लंबे सफर पे जाना है 
फिर उसी रेस्टोरेंट में पास्ता खाना है 
जहां सिर्फ तुम्हारी और हमारी बात हो 
मंद रौशनी में गाने की धुन पर ढलती रात हो
तुम बस मुझे प्यार से तौर तरीके सिखाते रहना
और मैं उस पल की खुशी को आंखों में भर लूंगी 
सुनो मैं उस लम्हे को हमेशा के लिए कैद कर लूंगी 

सुनो ना मेरी तमन्ना है कि फिर से हमारी मुलाकात हो
चलती गाड़ी में रेडियो की धुन और रिमझिम बरसात हो
नहीं चाहिए मुझे तुमसे झुमके, दुपट्टे और चूड़ियां 
तुम बस अपने हाथ की एक कप चाय पिलाना मुझे
हां मगर दिवाली पर एक सूट जरूर दिलाना मुझे 
मैं उसे पहन कर दस बार आईना निहारूंगी 
माथे पे काली बिंदी, दुपट्टा सिर पे रखकर खुद को संवारूंगी 

कभी मैं गलत जाऊं तो गलतियां बताते रहना 
देखो मेरा कोई नहीं है,
तुम मुझे अपनेपन का एहसास दिलाते रहना

तुम्हारी कुछ चीजें संभाल रखी हैं मैंने 
इस बहाने ही धीमे-धीमे लौटाऊंगी मैं 
सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं

अधूरे सपनों को पूरा करके ही मानूंगी,
फल की चिंता नहीं बस कर्म किए जाऊंगी
इस बार रेस्टोरेंट का बिल चुकाऊंगी मैं 
सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं

©Priya Chaturvedi

White सुनो तुम्हारे साथ कुछ वक्त है बिताना सुनो ना वापस जल्दी लौट कर आना ये महंगे कपड़े महंगे गिफ्ट महंगा खाना मुझे किसी की आस नहीं तुम साथ हो मेरे तो फिर मुझे जरूरत किसी के साथ की नहीं तुम्हारे साथ लंबे सफर पे जाना है फिर उसी रेस्टोरेंट में पास्ता खाना है जहां सिर्फ तुम्हारी और हमारी बात हो मंद रौशनी में गाने की धुन पर ढलती रात हो तुम बस मुझे प्यार से तौर तरीके सिखाते रहना और मैं उस पल की खुशी को आंखों में भर लूंगी सुनो मैं उस लम्हे को हमेशा के लिए कैद कर लूंगी सुनो ना मेरी तमन्ना है कि फिर से हमारी मुलाकात हो चलती गाड़ी में रेडियो की धुन और रिमझिम बरसात हो नहीं चाहिए मुझे तुमसे झुमके, दुपट्टे और चूड़ियां तुम बस अपने हाथ की एक कप चाय पिलाना मुझे हां मगर दिवाली पर एक सूट जरूर दिलाना मुझे मैं उसे पहन कर दस बार आईना निहारूंगी माथे पे काली बिंदी, दुपट्टा सिर पे रखकर खुद को संवारूंगी कभी मैं गलत जाऊं तो गलतियां बताते रहना देखो मेरा कोई नहीं है, तुम मुझे अपनेपन का एहसास दिलाते रहना तुम्हारी कुछ चीजें संभाल रखी हैं मैंने इस बहाने ही धीमे-धीमे लौटाऊंगी मैं सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं अधूरे सपनों को पूरा करके ही मानूंगी, फल की चिंता नहीं बस कर्म किए जाऊंगी इस बार रेस्टोरेंट का बिल चुकाऊंगी मैं सुनो तुमसे मिलने जरूर आऊंगी मैं ©Priya Chaturvedi

#GoodMorning

People who shared love close

More like this

Trending Topic