"White सुनो एक मुलाकात रखते हैं
दिल की बात कहने को,
आप लाज़मी हैं हमे
हम कहते नहीं सिर्फ़ कहने को।।
हम दीवाने हैं आपके
आप सुकून हैं हमारे,
सारी बातें होती नहीं दिल की
सर-ए-आम कहने को ।।
इश्क़ हैं तो कह दीजिए ना
बेकरार हैं हम सुनने को,
फिर एक शख्स तो होगा
हमको जान कहने को ।।
♥️♥️♥️
©SURYAKANT_KASHI
"