भगवान मुझ क़ो तेरी ये सुन्दर धरती देखनी है
पर मेरे पास समय नहीं रूपया नहीं कि भर्मण
कर सकूँ, ये फूलो से भरे पेड़, ये सड़क के किनारेवृक्ष
ये जमीं आसमान, ये झीले तालाब, झरने, ये सुन्दर वन उपवन ये प्यारे पक्षी और जानवर, कितने सारे
प्रजातियां, क़ीट पतंगे, तितलियाँ, भोरे, समुद्र मे
गोता खाती मछलियां, ये चाँद सितारे, तारो से भरा
नभ, कृतिमान सूर्य, अजर अमर 👆🏻
कोटी कोटी प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
©puja udeshi
#भगवान #कुदरत #pujaudeshi