White नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।
देखो काले बादल आये,
कहा से और ऊपर जाएं।
कितने पास बादल आये,
हमको छूने बादल आये।
किसने दिया पता मेरा,
मेरे घर को बादल आये।
देखो मुझपे गरज रहे हैं,
संग अपने अंधेरा लाए।
किसने छेद किया इसमें,
जो बूँद-बूँद पानी गिराए।
देखो काले बादल आये,
नभ में काले बादल आये।
इसको किसने बुलाया है,
आंधी संग बिजली लाए।
देखो कितने पास ये बादल,
जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं।
©theABHAYSINGH_BIPIN
#badal
#kavita
#barish
नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।